मुंडेरवा केबोदवल गांव में 25 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख
मुंडेरवा केबोदवल गांव में 25 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख
उप्र बस्ती जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत बोदवल ग्राम पंचायत के शिवपुर बढ़ौनी गांव के पश्चिम सिवान में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसके चलते 19 किसानों की करीब 25 बीघे गेहूं की फसल जल गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल शैलेंद्र यादव ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की।बोदवल गांव के पश्चिम सीवान में सोमवार को दिन में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से सुनील सिंह, राम लौट, बृजलाल, रघु, दयाराम, रामचंद्र, रामबचन सिंह, रणजीत सिंह, पूरन सिंह, शंभूनाथ सिंह, घनश्याम, अरविंद सिंह, सतीश सिंह, प्रवीन सिंह, शम्भू, विन्ध्याचल सिंह और जयप्रकाश सिह सहित अन्य लोगों की 25 बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए बोदवल, बढ़ौनी, लोहदर, मंझरिया, छपिया के ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा अरविंद शाही भी मय फोर्स पहुंचे और आग बुझाने में मदद की।