बिना मान्यता वाले 338 स्कूलो की जांच करेंगे बीईओ
बिना मान्यता वाले 338 स्कूलो की जांच करेंगे बीईओ
उप्र बस्ती जिले में बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने जिले भर में बिना मान्यता के संचालित प्राइवेट स्कूलों को बंद कराने की सही स्थिति को लेकर फिर से जांच करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को निर्देश दिए हैं। जिले के सभी 14 ब्लॉक व नगरीय क्षेत्र में कुल 338 ऐसे स्कूलों को पूर्व में चिह्नित किया गया था। जो बिना मान्यता के चल रहे थे। इन स्कूलों को बंद कराने का नोटिस जारी किया गया था। बंद न करने पर स्कूल के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का भी आदेशित किया था। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे अपने ब्लॉक में सघन जांच करके यह सुनिश्चित करें कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित तो नहीं हो रहे हैं। साथ ही पूर्व में चिह्नित स्कूलों के अलावा अगर कोई और स्कूल भी बिना मान्यता के चल रहा है तो उसे बंद कराया जाए।