नगर पंचायत बभनान में पानी की टंकी के घोटाले की जांच पूरी डीएम को सौपी रिपोर्ट

नगर पंचायत बभनान में पानी की टंकी के घोटाले की जांच पूरी डीएम को सौपी रिपोर्ट

उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत बभनान में पानी की टंकी के निर्माण व मरम्मत के नाम पर 28 लाख रुपये के घोटाले की जांच पूरी हो गई है। जांच में घोटाले की बात सामने आई है। इस मामले की शिकायत बीजेपी नेता प्रबल मलानी ने प्रमुख सचिव नगर विकास से की थी।
शासन के निर्देश पर डीएम प्रियंका निरंजन ने इसकी जांच वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी व तत्कालीन सीआरओ नीता यादव को दी थी। मामले की जांच सीआरओ ने पूरी कर के जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। अब जल्द ही इस मामले कार्रवाई होगी। जिसमें नगर पंचायत बभनान के चेयरमैन और ईओ पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पानी टंकी की मरम्मत के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट का मामला सामने आया है।नगर पंचायत में जलनिगम ने दस करोड़ की लागत से पानी की बनाई थी उसे नगर पंचायत ने हैंडओवर कर लिया है। 500 घरों में पानी की आपूर्ति करनी थी लेकिन आठ साल से एक भी घरों से आपूर्ति नहीं हुई। उल्टे मरम्मत के नाम 18 से लेकर 28 लाख रुपये का बंदरबांट कर लिया गया, इसके बाद भी वाटर टैंक से आपूर्ति नहीं हो सकी। डीएम प्रियंकान निरंजन ने कहा कि अभी वह रिपोर्ट देखी नहीं हूं, जल्द ही जांच रिपोर्ट के आधार पर लीगल एक्शन लिया जाएगा

Back to top button