बस्ती जिले में संस्कृत विद्यालयों में तैनात 11 संविदा शिक्षको की सेवा समाप्त

बस्ती जिले में संस्कृत विद्यालयों में तैनात 11 संविदा शिक्षको की सेवा समाप्त

उप्र बस्ती जिले में संस्कृत विद्यालयों में नियुक्त मानदेय शिक्षकों के दो वर्ष का कार्यकाल 31 मार्च 2023 को पूरा हो गया था। अभी तक शासन ने इनका रिन्युवल नहीं किया। इस कारण आईओएस ने सभी संस्कृत द्यालयों के प्रधानाचार्य को पत्र जकर मानदेय शिक्षकों से हस्ताक्षर न कराने का निर्देश दिया है। बस्ती के विभिन्न संस्कृत विद्यालयोंमें 11 मानदेय शिक्षक तैनात थे। इन्हें सत्र 2021-22 व 2022-23 के लिए तैनाती मिली थी। इनका कार्यकाल अभी तक शासन ने आगे नहीं बढ़ाया। जिसके कारण डीआईओएस ने इनसे काम लेने पर रोक लगा दी है। प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने की बात पर यह शिक्षक उम्मीद में थे कि उनका कार्यकाल आगे बढ़ेगा, लेकिन अब वह उम्मीद टूट चुकी है। डीआईओएस ने अपने पत्र में कहा है कि यदि प्रधानाचार्य व प्रबंधक इन मानदेय शिक्षकों से हस्ताक्षर कराते हैं तो उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।

Back to top button