भाजपा किसान मोर्चा ने समरसता दिवस के रूप में मनाया अंबेडकर जयंती

भाजपा किसान मोर्चा ने समरसता दिवस के रूप में मनाया अंबेडकर जयंती

उप्र बस्ती जिले में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया। सदर ब्लॉक के बल्ली पट्टी स्थित पार्क में डॉ. आंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। साफ-सफाई की। अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमृत कुमार वर्मा ने की।
मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने कहा की डॉ. आंबेडकर ऐसे शख्स थे, जिन्होंने जातिवाद का भेदभाव मिटाने का प्रयास किया। जिला महामंत्री ने कहा कि बाबा साहब का ही देन है कि पिछड़े व अनुसूचित जाति के लोगों को भी समाज में बराबरी की हिस्सेदारी मिल रही है। जिला मंत्री अवनीश सिंह, सचिदानंद पांडेय, सुनील पांडेय, हरिकेश मिश्र, रिंकू पाठक, राम चरित्र, नीरज त्रिपाठी, पलटूराम गौतम, राम शब्द बुद्ध, परमात्मा प्रसाद, सुभाष चंद्र, मिथुन, मृत्युंजय, राम प्रताप आदि मौजूद रहे।

Back to top button