कंपनी से हवाई सेवा के लाभ लेना पड़ा भारी एक्सईएन से बने एसडीओ

कंपनी से हवाई सेवा के लाभ लेना पड़ा भारी एक्सईएन से बने एसडीओ

उप्र संतकबीरनगर के पूर्व एक्सईएन संजय कुमार सिंह को बिजली के सामान की सप्लाई करने वाली कंपनी से हवाई सेवा के लाभ लेना भारी पड़ा। विभागीय जांच में दोषी मनाते हुए उन्हें एक्सईएन से डिमोशन कर एसडीओ बना दिया गया है। यह कार्रवाई उप्र पॉवर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम देवराज ने की है। संजय सिंह इस समय बतौर एसडीओ मिर्जापुर में तैनात हैं। पूर्व एक्सईएन संजय पर आरोप है कि उन्होंने बिजली समान सप्लाई करने वाली कंम्पनी के माध्यम से हवाई यात्रा टिकट लिया। जांच में इसे विभागीय नियमानुसार अनुचित और आपूर्ति कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने का उद्देश्य माना गया। उनका व्यवहार, आचरण और कार्यशैली एक जिम्मेदार अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारी से स्वीकार योग्य नहीं है। सामग्री की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।बस्ती से संबद्ध कर दिया गया था। इस दौरान उनके खिलाफ परिनिन्दा और तीन वेतन वृद्धियां स्थायी रूप से रोके जाने की कार्रवाई भी की गई थी। संजय सिंह संतकबीरनगर से सिद्धार्थनगर में भी काम कर चुके हैं।

Back to top button