महिला के पेट में तौलिया छोड़ी एमएस मेडिकल सेंटर पर मुकदमे का आदेश

महिला के पेट में तौलिया छोड़ी एमएस मेडिकल सेंटर पर मुकदमे का आदेश

उप्र बस्ती जिले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उमेश यादव की अदालत ने एमएस मेडिकल सेंटर अस्पताल के प्रबंधक व डॉक्टर पर मरीज के साथ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। थानाध्यक्ष मुंडेरवा को मुकदमा पंजीकृत करके 10 दिन के अंदर न्यायालय को रिपोर्ट देना होगा। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव की सरिता ने शिवकुमार त्रिपाठी एडवोकेट के माध्यम से न्यायालय में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उसमें कहा कि वह गर्भवती थी और डिलीवरी के लिए 14 अगस्त 2021 को एमएस मेडिकल सेंटर कटेश्वर पार्क गांधीनगर बस्ती में भर्ती हुई थी। उसका ऑपरेशन डॉ. लवकुश पटेल ने किया था। उसने एक पुत्र को जन्म दिया जो पैदा होने के कुछ देर बाद ही मर गया। सरिता ने अस्पताल के प्रबंधक शंभूनाथ शुक्ला से अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ की शिकायत किया तो उन्होंने कहा कि हम भगवान नहीं हैं आप का इलाज ठीक से किया जा रहा है। 23 अगस्त को कुछ दवा देने के बाद सरिता को अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया घर जाने के बाद सरिता के बाएं पेड़ू के पास दर्द होने लगा दर्द ज्यादा बढ़ने पर वह भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हुई 18 दिसंबर 2021 को उसका ऑपरेशन हुआ उसके पेट में तोलिया का सड़ा हुआ टुकड़ा पाया गया डॉक्टर की लापरवाही पकड़ में आने के बाद पीड़िता ने न्यायालय में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया । न्यायालय ने21 फरवरी 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया सीएमओ की जांच में पाया गया कि पीड़िता के पेट में तोलिया का छोटा टुकड़ा छूटने की घटना सही पाई गई। जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है।

Back to top button