दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के मैलानी वन क्षेत्र में भालू की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
लखीमपुरखीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के मैलानी वन क्षेत्र में बीती रात लखनऊ से चलकर मैलानी जाने वाली ट्रेन से बांकेगंज और मैलानी के बीच विद्युत पोल संख्या 185/7 के निकट रेलवे ट्रैक को पार कर रहे भालू की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सुबह घटनास्थल पर पहुंचे वन कर्मियों ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की सुबह पांच बजे मैलानी से चलकर लखनऊ को जाने वाली ट्रेन में जा रहे कुछ यात्रियों और जीआरपी के जवानों की नजर विद्युत पोल संख्या 185/7 के निकट रेलवे ट्रेक के किनारे मृत भालू पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना बांकेगंज में ट्रेन रुकने पर स्टेशन मास्टर व अन्य अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। उत्तरी वन क्षेत्र के डीएफओ, मैलानी वन क्षेत्र के रेंजर साजिद हसन, डिप्टी रेंजर एस पी त्रिपाठी, वनरक्षक सागर कुशवाहा सहित कई वन कर्मी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद भालू के शव का डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को जंगल में ले जाकर दफना दिया गया।
डिप्टी रेंजर एसपी त्रिपाठी ने बताया कि रात में ट्रेन की चपेट में आकर भालू की मौत हुई थी। डॉक्टरों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव जंगल में दफना दिया गया है।