पंखे में फंदा लगा लटकती मिली नवविवाहिता की लाश

पंखे में फंदा लगा लटकती मिली नवविवाहिता की लाश

उप्र बस्ती जिले परसरामपुर थाना क्षेत्र के गोरया गांव में मंगलवार की सुबह एक विवाहिता का शव घर में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर थाने के एसएसआई श्याम मोहन त्रिपाठी, हल्का दरोगा महेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। गोरया निवासी निवासी राजकपूर चौहान का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व पड़ोसी जनपद गोंडा के खड़ौवा निवासी शिवपूजन चौहान की पुत्री शंकुतला के साथ हुई थी। मंगलवार की सुबह बच्चे नाश्ता करके स्कूल चले गए। सुबह करीब 10.30 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Back to top button