कोरोना के मिले दस नए संक्रमित ,एक्टिव केस 23
कोरोना के मिले दस नए संक्रमित ,एक्टिव केस 23
उप्र बस्ती जिले में कोरोना के दस नए संक्रमित केस मिले हैं। इन्हें होम आइसोलेसन में रखा गया है। इस प्रकार जिले में कुल 23 सक्रिय केस हैं। रविवार को कुल 707 नमूनों की मेडिकल कॉलेज ने रिपोर्ट भेजी है। जबकि जिले से 268 नमूने जांच के लिए भेजा गया है। इसी पुष्टि प्रभारी सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने की है। कहा कि जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी है, मगर खतरा अब भी बरकरार है। कहा कि आम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गाइड लाइन का पालन जरूरी है। लक्षण वाले लोगों को तत्काल जांच कराना चाहिए। जिला अस्पताल के अलावा ओपेक चिकित्सालय कैली, महिला अस्पताल व रेलवे स्टेशन पर टीम नमूना एकत्रित करती है। इसके अलावा सूचना के बाद मौके पर टीम भेजी जाती है। संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। अभी तक जो भी संक्रमित पाए गए हैं उन्हें चिकित्सकों की देख रेख में होम आइसोलेट किया गया है।