BJP सांसद बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव की नोटिस के जवाब पर कहा कि इस मामले में अगर जेल भी जाना पड़ा तो जमानत नहीं कराउंगा 

पंतजलि के 67 प्रोडक्टस पर लग चुकी है रोक,सेना सहित थाईलैंड,कतर,सिंगापुर में भी पतंजलि के प्रोडक्ट के आयात पर है रोक:बृजभूषण शरण सिंह

गोण्डा। नंदिनी नगर महाविद्यालय में कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बाबा रामदेव के द्वारा दिए गए लीगल नोटिस पर करारा हमला बोलते हुए उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव का घी नकली है और वह पतंजलि नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं और इस बात पर मैं आज भी कायम हूं अगर इस मामले में कोर्ट ने मुझे जेल भेज दिया तो मैं अपनी जमानत नहीं कराउंगा देश हित किसान हितों को देखते हुए हम जो भी कानून सजा मिलेगी मंजूर है पर मैं रामदेव से माफी नहीं मागूंगा उन्होंने बताया कि रामदेव और उनके शिष्य बालकृष्ण से मैं डरने वाला नहीं हूं।

 वर्तमान समय में गाय का घी विभिन्न कंपनियों में करीब दो हजार रुपये के आसपास बिक रहा है जबकि इनका घी करीब 600 रुपयों में बिक रहा है।  उन्होंने बताया कि बाबा रामकृष्ण यादव नाम उनका है वह हरियाणा के रहने वाले हैं उनका उत्पाद उत्तराखंड प्रदेश की धामी सरकार पांच औषधियो को बैन कर दिए है देश की सेना तथा विदेश में थाइलैंड कतर वा सिंगापुर देश में पतंजलि प्रोडक्ट को बैन किया गया है। बाबा को झूठ का अंबार बताया उन्होंने जो दावे किये जैसे कैंसर एड्स वा बांझपन ठीक करना सब फेल साबित हुआ समय समय पर महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करना व पतंजलि के  67 फूड प्रोडक्ट्स को फूड एवं सैम्पलिग विभाग ने उत्पाद को खारिज कर दिया हैं।बाबा रामदेव ने पतंजलि प्रोडक्ट पर लगा रखा है जजिया कर। 

उन्होंने बताया कि हमें भारत की कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और हम उस पर विश्वास करते हैं अगर इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा तो वह जमानत नहीं करायेंगे। हम पहले देश के आम नागरिक हैं सांसद बाद में देश के ऋषि मुनियों का अपमान नहीं होने दूंगा। इस दौरान रामदेव व बालकृष्ण ने मिलकर अपने गुरु की मौत पर बिना पोस्टमार्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगाया उनकी मौत को रहस्यमय बताया तथा रामदेव के उत्पाद को देश व किसान का विरोधी बताया है।
 बाबा रामदेव ने सांसद को नोटिस देते हुए कहा है कि घी को नकली उत्पाद बताने के सम्बन्ध में तीन दिवस के अन्दर विज्ञान या सोशल मीडिया के द्वारा माफी मांगे नही तो मानहानि की कार्रवाई की जावेगी ।
सांसद ने बाबा के लीगल नोटिस का जबाव में कहा है किसानों, सन्तों और देशवासियों के हित में जेल जाने को तैयार हूं मैं 6 बार सांसद रहा हूँ किसी से डरने वाला नहीं  उन्होने कहा कि पतंजलि की धरती पर जुटेंगे देश भर के संत  देश के सन्तों का पतंजलि की भूमि पर आह्वान करता हूँ अब देश भर में बाबा रामदेव के खिलाफ होगा आंदोलन  यह आंदोलन देश के लोगों और संतो को समर्पित होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button