महालया के साथ दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन, शहर होगा आकर्षक का केंद्र

26 नवंबर को सिलीगुड़ी कार्निवाल , बांटे जाएंगे पांच पुरस्कार

सिलीगुड़ी: बंगाल और दुर्गापूजा एक दूसरे के पूरक है। 14 अक्तूबर की सुबह सर्व पितृ तर्पण और महालया के साथ पूरे क्षेत्र में गूंजेगा दुर्गा सप्तशती का पाठ। नगर निगम में सभी पार्षदों के साथ बैठक के बादनगर निगम के मेयर गौतम देव ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए भव्य तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 14 को महालया के दिन शहर में 55 स्थानों पर दुर्गा सप्तशती के पाठ कर मां दुर्गा का आह्वान किया जायेगा। इसके साथ ही नगर निगम के नए प्रशासनिक भवन में मेयर सह चार अधिकारी अपने कार्यालय में कामकाज करेंगे। 26 अक्तूबर को सिलीगुड़ी कार्निवाल का आयोजन होगा। इसमें भाग लेने वाले पूजा और सांस्कृतिक कमेटियों में पांच को पुरुस्कृत किया जायेगा। इसकी राशि होगी 75 हजार से 25 हजार तक। शहर में दुर्गा पूजा कार्निवल का दूसरे साल आयोजन होगा।यूनिसेफ द्वारा बंगाल के दुर्गोत्सव को विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल किए जाने की खुशी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर राज्य भर में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। यहां दार्जिलिंग जिला प्रशासन व सिलीगुड़ी नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर शुरू शुरू में तो खूब धूम मचेगी। खूब रंग जमेगा। कार्निवाल के मद्देनजर शहर के रोड को रंगीन रौशनी से सजाया जाएगा। मुख्य कार्निवल स्थल एयर व्यू मोड़ को तो दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। सड़कों पर सर्वत्र एक से बढ़ कर एक अल्पना उकेरी जाएगी। वहीं, ऊपर तरह-तरह के झालर व फानूस आदि लटकाए जायेंगे। इसके साथ ही सड़कों की रेलिंग से लेकर दोनों ओर के भवनों की दीवारों व सड़कों पर लगे शिविरों में एक से एक बैनर, पोस्टर आदि प्रदर्शित किए जायेंगे। पूरे हिलकार्ट रोड हाशमी चौक से एयर व्यू मोड़ तक जगह-जगह कई संगठन व संस्थाओं की ओर से शिविर लगाए जायेंगे। इन शिविरों के द्वारा एयर व्यू मोड़ पर मुख्य स्टेज के द्वारा कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। मेयर ने इस अवसर पर मीडिया से कहा कि यह न सिर्फ पश्चिम बंगाल वासियों बल्कि पूरे भारत के लिए बड़े गर्व की बात है कि पिछले वर्ष
पश्चिम बंगाल के दुर्गोत्सव को यूनिसेफ द्वारा विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया है। इसी खुशी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर राज्य भर की भांति यहां भी दुर्गोत्सव के समापन उपलक्ष्य में यह विशेष दुर्गा पूजा कार्निवल आयोजित किया जा रहा है। इसकी योजना व तैयारी महीने भर पहले से ही की जा रही है। उन्होंने इस आयोजन को सफल करार दिया व इसके लिए हरेक भागीदार के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को विजया उत्सव का आयोजन बाधाजतिन पार्क में किया जाएगा। इसी मंच से विजेता पूजा कमेटी को सम्मानित किया जायेगा। @रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button