नक्सलबाड़ी में भीषण अग्निकांड 48 दुकानें खाक, करोड़ों का हुआ नुकसान

नक्सलबाड़ी में भीषण अग्निकांड 48 दुकानें खाक, करोड़ों का हुआ नुकसान
– 6 दमकल वाहन आग पर पाया काबू
अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से 23 किलोमीटर दूर भारत नेपाल सीमांत नक्सलवादी मुख्य बाजार में भीषण आग लगी है। घटना रविवार देर रात की है। 6 दमकल इंजन के माध्यम से अहले सुबह आग पर काबू पाया जा सका है। आग पर काबू पाने के लिए 4 दमकल गाड़ी को लगाया गया। आग कंट्रोल नही होता देख 2 और वहां को बुलाना पड़ा। सुबह से भीषण अग्नि कांड की विभीषिका को देखने लोगों की भीड़ लगी है। दुकानों के खाक हुए सामान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस की ओर से की गई है। आग की घटना के संबंध में अधिकारियो और व्यापारियों का कहना है की पूजा के लिए इस बाजार में कपड़ा, जुता और सौंदर्य प्रसाधन के बड़ी मात्रा में सामानों की खरीदारी की गई थी। दुकानदारों को उम्मीद थी कि चाय बागान का बोनस मिलते ही बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ेगी। यहां ज्यादातर दुकान लकड़ी और प्लास्टिक फाइबर से बने है। आग की खबर की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी जुटने शुरू हो गए है। आग के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। घटना के संबंध में मौके पर मौजूद नक्सलबाड़ी व्यवसाई समिति के सदस्य व भाजपा नेता दिलीप बड़ाई ने कहा कि रविवार देर रात अचानक आग लगने की खबर आई। देखते ही देखते आग की तेज लपट एक के बाद एक 48 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। पूरी रात आग पर काबू पाने के लिए दमकल और प्रशासन के साथ व्यवसाई समिति जुटी रही। सुबह से नुकसान और कारणों का आकलन किया जा रहा है। दुकानदारों को आशंका है की आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। भाजपा नेता व स्थानीय विधायक आनंदमय बर्मन ने बताया कि विशेष सत्र के कारण वह कोलकोता में है। उन्होंने प्रतिनिधि वहां भेजा है। अग्नि कांड पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पूरा बाहर डीआई फंड की जमीन पर बना हुआ है। इसलिए दुकानों का बीमा भी नहीं है। अग्निकांड में दुकानदारों में सबसे कम 5 लाख और ज्यादा 50 लाख तक का नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है उन्हें इस बात की चिंता सता रही है की वे कैसे महाजन को उनका रुपया वापस कर पाएंगे। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button