पुलिस के मुंह पर पोता आटा, बीजेपी समर्थकों ने दिखाए जूते
पुलिस के मुंह पर पोता आटा, बीजेपी समर्थकों ने दिखाए जूते
सिलीगुड़ी : बंगाल में राशन भ्रष्टाचार मामले में मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी के मुद्दे पर बीजेपी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। घोटाला का उजागर होने के बाद अबतक धान की खरीदारी शुरू नहीं हो सकी है। बीजेपी ने खाद्य भवन अभियान का आह्वान किया था। खाद्य भवन अभियान के दौरान बीजेपी समर्थकों ने जूते दिखाए और प्रदर्शनकारियों को संभालने के लिए तैनात पुलिसकर्मी के मुंह पर आटा पोत दिया।। हालांकि टीएमसी ने बीजेपी के भ्रष्टाचार के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। बता दें कि बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल खाद्य भवन में जाकर ज्ञापन देना चाहता था, लेकिन पुलिस ने बीजेपी के जुलूस को खाद्य भवन में घुसने से पहले ही रोक दिया। पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगा दी तो बवाल मच गया। जुलूस में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की पुलिसकर्मियों से नोक झोंक हो गई। पुलिस से झड़प के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। बीजेपी ने ज्योतिप्रिय मल्लिक के मंत्रिमंडल से इस्तीफे की मांग उठाई।
खाद्य भवन अभियान के दौरान मचा बवाल : बंगाल बीजेपी, ज्योतिप्रिय मल्लिक, खाद्य भवन घेराव, कोलकाता पुलिस, पुलिस के मुंह पर पोता आटा, बीजेपी समर्थकों ने जूते दिखाए। खाद्य भवन अभियान को लेकर बवाल मच गया। पुलिस से झड़प के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को निशाना बनाया। जुलूस से ‘राशन लूट’ का आरोप लगाते हुए नारे लगाए गए। जुलूस में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने खाद्य भवन के बाहर ही जूते उठाकर विरोध करना शुरू कर दिया। राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक अब ईडी की हिरासत में हैं। बीजेपी मार्च की ओर से मांग की गई कि सिर्फ ज्योतिप्रिय मल्लिक ही नहीं, बल्कि इसमें शामिल सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। तृणमूल कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोप को बताया कहानी
दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि कोई भ्रष्टाचार सामने नहीं हुआ है, जो सामने आया है वह एक कहानी के अलावा कुछ नहीं है। बता दें कि हाल ही में राज्य के सत्ताधारी खेमे के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया है। गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया गया था।हाल ही में राशन भ्रष्टाचार मामले में ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया गया। माकपा नेता सीताराम येचुरी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कुणाल ने कहा, “एक के बाद दूसरा भ्रष्टाचार सामने नहीं आया है। दो-चार कहानियां सामने आई हैं। और लोगों को याद दिलाया जा रहा है कि कैसे सीपीएम युग के वास्तविक भ्रष्टाचारों को छुपाया गया था। रिपोर्ट अशोक झा