रवि गांधी बीएसएफ की ईस्टर्न कमान के प्रमुख नियुक्त
बांग्लादेश में होगी डीजी पांच से नौ मार्च तक होगी बैठक
सिलीगुड़ी: बीएसएफ ने अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी को कोलकाता स्थित बीएसएफ की ईस्टर्न कमान का प्रमुख नियुक्त किया है। नियुक्ति के साथ मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास अर्धसैनिक बल पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस झड़प में एक तस्कर की मौत हो गई, जबकि तीन बीएसएफ कर्मियों सहित चार अन्य घायल हो गए। राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में जन्मे सीमा सुरक्षा बल (BSF) में अतिरिक्त महानिदेशक(ADG) रवि गांधी की। रवि गांधी को अब एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वो अब भारत से सटे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश सीमा की कमान संभालेंगे।
ईस्टर्न कमान के अधीन बांग्लादेश से सटे करीब 4 हजार किमी लंबी बॉर्डर और उसकी निगरानी रखने वाले छह फ्रंटियर शामिल हैं। जिसमे साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम और कच्छार फ्रंटियर भी शामिल हैं। मारवाड़ के जाए जन्मे एडीजी रवि गांधी इससे पूर्व जोधपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय में भी कही महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। उनका कहना है कि पहली प्राथमिकता इस महत्वपूर्ण बॉर्डर के मैनेजमेंट की होगी। जहा सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर अत्यंत संवेदनशील हैं। अपने कार्यकाल के दौरान सीमा प्रबंधन में की गई विभिन्न नई पहल की वजह से बांग्लादेश के साथ लगी पूर्वी सीमा की प्रभावी ढंग से देखभाल की है। इसके अलावा बीएसएफ के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों में से एक प्रशिक्षण केंद्र और स्कूल, हजारीबाग जो कि कमांडो और विस्फोटक प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्टता का केन्द्र माना जाता है वहां की भी कमान संभाली थी। गौरतलब है कि रवि गांधी 1986 बैच के बीएसएफ अधिकारी हैं। जिन्हें राष्ट्र की समर्पित सेवा का 36 से अधिक सालों का अनुभव है। उन्होंने भारत की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं के अलावा प्रशिक्षक और स्टाफ अधिकारी जैसे महत्वपूर्व पदों की जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर चुके हैं जहां 1996-97 में बोस्निया में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी कार्य किया है उन्हें वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
बांग्लादेश की यात्रा पर जाएगा प्रतिनिधिमंडल: सूत्रों ने कहा कि बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पांच से नौ मार्च तक होने वाली बैठक के लिए बांग्लादेश की यात्रा पर जाएगा। बीएसएफ और बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच यह 54वीं बैठक होगी जो ढाका के पिलखाना स्थित बीजीबी मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। बीजीबी महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दीकी बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में गृह और विदेश मंत्रालय तथा दोनों देशों के स्वापक नियंत्रण और अन्य एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे।
कई मुद्दों पर होगा विचार-विमर्श: केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीद है कि बैठक में दोनों पक्ष बांग्लादेशी अपराधियों द्वारा बीएसएफ जवानों तथा नागरिकों पर किये जा रहे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने, इस मोर्चे पर संयुक्त रूप से सामान और नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी जैसे अपराधों की जांच करने, समन्वित सीमा प्रबंधन योजना (सीबीएमपी) में सुधार करने और सीमा बाड़ के पास अवैध निर्माण गतिविधियों की जांच करने जैसे कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। बीएसएफ पर देश के पूर्वी हिस्से में बांग्लादेश से लगती 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है। रिपोर्ट अशोक झा