दिल्ली में आप दफ्तर जाने वाले रास्ते को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किए बंद
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हजारों करोड़ रुपये के शराब घोटाले में ईडी की तरफ गिरफ्तार किए जाने के बाद सुरक्षा के कड़े प्रबंध है। आम आदमी पार्टी दफ्तर जाने वाले सारे आसपास के रास्ते बंद किये गए। दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाए है।फिलहाल दिल्ली पुलिस केवल वाहनों को जाने से रोक रही है, पैदल जा सकते हैं। दिल्ली मेट्रो ने आईटीओ गेट स्टेशन को बंद किया है। उधर सूत्रों का कहना है कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने जाएंगे। राहुल गांधी ने रात को अरविंद केजरीवाल के परिवार से फोन पर बात भी की है।