बस्ती शुगर मिल के कर्मचारियों ने विधायक महेंद्र यादव को सौपा ज्ञापन
बस्ती शुगर मिल के कर्मचारियों ने विधायक महेंद्र यादव को सौपा ज्ञापन
उप्र बस्ती चीनी मिल के मशीनों को काटकर बेचे जाने और मिल के 160 कर्मचारियों को बकाया नहीं देने को लेकर बुधवार को भी कर्मियों ने हंगामा किया। चीनी मिल के कर्मचारियों संजय सिंह, साधू सिंह, रामशब्द चौधरी आदि ने मिल गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। वहां पर पहुंचे सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मियों ने मांग किया कि श्रमिकों का बकाया भुगतान करने के बाद ही मिल को नीलाम किया जाए। मिल कर्मचारियों ने दिये ज्ञापन में कहा गया है कि वे सभी मेसर्स बस्ती सुगर मिल के कर्मचारी है। 160 कर्मचारी पिछले कई वर्षों से कार्यरत हैं। वर्ष 2013 से मिल बंद होने के कारण उनका परिवार भूखमरी के कगार पर है। मिल प्रशासन, कर्मचारी यूनियन और तत्कालीन डीएम के समक्ष बकाया भुगतान को लेकर 10 बिन्दुओं पर समझौता हुआ था। इसके तहत सभी बकाया भुगतान 30 दिसम्बर 2023 तक कर दिये जाने पर सहमति बनी थी। समझौते में यह भी कहा गया था कि बकाया भुगतान करने के बाद मिल को नीलाम किया जाएगा। समय बीत जाने के बावजूद श्रमिकों का बकाया भुगतान नहीं किया गया।