सुयश पेपर मिल गनेशपुर में शार्ट-सर्किट से आग लगने से 50 लाख का नुकसान

सुयश पेपर मिल गनेशपुर में शार्ट-सर्किट से आग लगने से 50 लाख का नुकसान

उप्र बस्ती जिले में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के सुयश पेपर मिल गनेशपुर में शनिवार को शार्ट-सर्किट से मिल के इलेक्ट्रिकल पैनल में आग लग गई। फैक्ट्री में लगी भीषण आग को दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे में काबू पाया। फैक्ट्री के इलेक्ट्रिकल पैनल में लगी आग देखते-देखते तेजी से फैलने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की कोशिशों के बाद आग की लपटों पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन धुआं देर तक उठता रहा। आग लगने की मुख्य वजह की जांच-पड़ताल चल रही है। वहीं फैक्ट्री के मालिक व पूर्व एमएलसी मनीष जायसवाल ने 50 लाख के नुकसान का दावा किया है। फैक्ट्री के कर्मचारी के मुताबिक आग शार्ट-सर्किट से बताई जाती है।
अग्निशमन अधिकारी पीपी मिश्र ने बताया कि आग लगने की सूचना फैक्ट्री इंचार्ज अनुराग तिवारी की ओर से सुबह सवा नौ बजे दी गई थी और पहले एक गाड़ी को आग पर काबू करने के लिए भेजा गया। लेकिन, आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर एक और गाड़ी को भेजा गया। दमकल वाहन ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मगर दमकल कर्मियों की तत्परता ने बड़े हादसे को टाल दिया गया। पेपर मिल के इंचार्ज अनुराग तिवारी ने बताया कि जैसे ही इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगने की जानकारी मिली, तुरंत फायर विभाग को सूचना दे दी गई।

Back to top button