यूपी की 80 सीटो पर 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

*लखनऊ : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की पीसी*

यूपी की 80 सीटो पर 4 जून को मतगणना

सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

75 जनपदों में 81 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग

आगरा,मेरठ,आजमगढ़ में 2-2 मतगणना केंद्र

देवरिया सीतापुर कुशीनगर में 2-2 मतगणना केंद्र

बैलेट की गिनती मुख्यालय के मतगणना स्थल से होगी

80 लोकसभा क्षेत्र की मतगणना में 80 रिटर्निंग ऑफिसर

1581 सहायक रिटर्निग ऑफिसर मतगणना संपन्न करेंगे

मतगणना की कार्यवाही सीसीटीवी की निगरानी में होगी’

लोकसभा चुनाव में कुल 851 प्रत्याशी मैदान में हैं

771 पुरुष और 80 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में

सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा क्षेत्र में है

पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती.

विधानसभावार अलग अलग RO, ARO की तैनाती

871 टेबल पर लोकसभा वार काउंटिंग की व्यवस्था

Back to top button