नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं का होगा जमावड़ा
नई दिल्ली। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मारीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मीडिया विभाग ने बताया कि उन्होंने आमंत्रण स्वीकार किया है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से फोन पर हुई बातचीत में मोदी ने शेख हसीना को भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया.