ठाकुरगंज बिजली का मामला पहुंचा बिजली मंत्री के पास
बिजली ठेका और गुणवत्ताहीन सामग्री की जांच के लिए कमेटी बनी
अशोक झा, सिलीगुड़ी : ठाकुरगंज बिजली की समस्या का मामला बिजली मंत्री के दरबार तक पहुंच गया है। पूर्व विधायक गोपाल धनुका राज्य के बिजली मंत्री विजेंद्र यादव से मिलकर यहां की समस्या से रूबरु करवाया। धनुका ने कहा की जन समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तुरंत सीएमडी और विभाग के अन्य अधिकारियों को फटकार लगाया। धनुका ने ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से मुलाकात कर ठाकुरगंज, पोठिया और दिघलबैंक में 62 घंटे से बिजली नहीं होने की जानकारी दी और साथ ही साथ यह आग्रह किया कि पूर्व में जो भी इंसुलेटर लगे थे जो बार-बार फ्यूज हो जा रहे हैं। जबकि पड़ोस के बंगाल में भी बिजली कड़क रही है बारिश हो रही है वहां एक मिनट के लिए भी लाइन नहीं जा रही है। आखिर इन इंसुलेटर के खरीद में कहां क्या अनियमितता हुई थी। इसकी जांच करने एवं सारे नए बेहतर क्वालिटी के इंसुलेटर लगाने की अपील की मेरे कहने के बाद उन्होंने बिजली विभाग के सारे बड़े पदाधिकारी को फोन पर शक्ति से शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया और 3 घंटे के अंदर वहां लाइन चालू करने की बात कही। पुराने सामान के खरीद में जो लोग थे उनकी जानकारी उनके बारे में पता लगाने का आदेश किया गया और उन पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है और साथ ही साथ परमानेंट निदान की व्यवस्था सॉल्यूशन करने का निर्देश उन्होंने देते हुए शीघ्र उत्तम क्वालिटी के इंसलेटर रिप्लेस करने का आदेश दिया है। जांच के दायरे में जो भी आएगा उसके खिलाफ कारवाई होकर रहेंगी। ऊर्जा मंत्री से स्थाई रूप से ठाकुरगंज के लिए बिजली एसडीओ की मांग भी की गई। जिसका आश्वासन दिया गया है।