सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व सभासद पर केस
सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व सभासद पर केस
उप्र संतकबीरनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने नगर पालिका खलीलाबाद के एक पूर्व सभासद पर केस दर्ज किया। पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा नगर महामंत्री की शिकायत पर की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नेहरू चौक खलीलाबाद निवासी एवं भाजपा नगर महामंत्री कन्हैया वर्मा का आरोप है कि मटिहना के पूर्व सभासद शैलेश गौतम उर्फ डब्बू द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है। इतना ही नहीं पूर्व सभासद देवी-देवताओं के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी करते रहते हैं। आरोप है कि पूर्व सभासद शैलेष गौतम उर्फ डब्बू ने छह अगस्त को मुख्यमंत्री के प्रति असंसदीय का भाषा का प्रयोग करते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया है। इसको लेकर भाजपा नगर महामंत्री कन्हैया वर्मा, सतविंदर पाल सिंह, श्याम नारायण तिवारी मंडल प्रभारी गौरक्षा प्रकोष्ठ, विश्व हिंदू महासंघ बस्ती सूरत सिंह, अभिषेक पाठक, पूर्व सभासद त्रिभुवन कुमार गुप्ता ने कोतवाली पहुंच कर कार्रवाई की मांग की। एसएसआई राजेश दूबे ने बताया कि आरोपी पूर्व सभासद शैलेश गौतम उर्फ डब्बू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा के नगर महामंत्री कन्हैया वर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पूर्व सभासद ने सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है। जिसके आधार पर आरोपी पूर्व सभासद शैलेश गौतम उर्फ डब्बू के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।