स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर शिक्षक से ठगे12 लाख रुपये
स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर शिक्षक से ठगे12 लाख रुपये
![](https://roamingexpress.com/wp-content/uploads/2024/08/roaming-loga-new-3-780x325.jpg)
लालगंज थाने के बानपुर निवासी रामचरन वर्तमान में बनकटी ब्लॉक के प्राइमरी विद्यालय अइलिया में अध्यापक हैं। उन्होंने बताया कि इसी साल के जून महीने में फेसबुक पर एक स्टॉक मार्केट का एड देखा। उसे क्लिक करने के साथ ही एक व्हाट्सअप ग्रुप में उनका मोबाइल नंबर जोड़ दिया गया। ग्रुप में जुड़ने के बाद रोज निवेश के बारे में जानकारी देने के साथ ही मुनाफा कमाने वालों की सूचनाएं पोस्ट की जाने लगी। ग्रुप के साथ ही स्टॉक मार्केट से संबंधित एक एप भी डाउनलोड करा दिया गया। इसमें प्रतिदिन होने वाले मुनाफे की रिपोर्ट आने लगी। यह सब देख रामचरन को भी इस बात का यकीन हो गया कि स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने पहली बार सात जून को स्टॉक मार्केट में पैसा लगाया।अच्छा मुनाफा नजर आया। इसके बाद उन्होंने 12 जून तक कुल 11 लाख 94 हजार रुपये का निवेश स्टॉक मार्केट में कर दिया। स्टॉक मार्केट में बड़ी रकम जमा करने के बाद जल्द ही उन्हें इस बात का आभास हो गया कि उनसे बड़ी चूक हो गई है। ऑनलाइन फ्राड की जानकारी होने के बाद उन्होंने शिकायत साइबर सेल से लेकर आला अफसरों से की। लालंगज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर टीम ने छानबीन शुरू कर दी है।