छात्रा के अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज
गोंडा। जिले के खरगूपुर क्षेत्र में एक 19 वर्षीय छात्रा शुक्रवार को स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी। छात्रा के गायब होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी तहरीर में कहा कि उसकी 19 वर्षीय लड़की शुक्रवार की सुबह साइकिल से स्कूल पढ़ने गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन पर पता चला है कि वह एक युवक से फोन पर बात करती थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई है।