कोहरे को देखते हुए अब रोडवेज डिपो से रात 11 बजे के बाद नहीं चलेंगी बसें, ऑनलाइन आरक्षण सेवा भी एक माह के लिए बंद
लखनऊ। कोहरे के कारण बढ़ते हादसे को देखते हुए परिवहन निगम ने रात दस बजे के बस संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। परिहन निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर रात दस बजे के बाद डिपो से बस संचालन बंद करने का फैसला बुधवार से बंद करने का हुआ है। एमडी ने सभी डिपो के आरएम, एआरएम व क्षेत्रीय प्रबंधक को रात आठ बजे से 12 बजे तक बस स्टेशन पर मौजूद रहने को कहा है ताकि बस संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत को दूर करने के साथ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। एमडी ने रात्रि में बसों का संचालन न करने के साथ बस स्टेशनों पर अलाव,सफाई एवं विश्रामालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। कोहरे के कारण बस संचालन की अवधि के बारे में बस स्टेशनों पर फ्लेक्स लगाकर यात्रियों को जागरूक करने को भी कहा है। परिवहन विभाग ने रोडवेज के सभी चालक व परिचालक को कोहरे से घटित दुर्घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति के बारे प्री-रिकार्डड मैसेज से जागरूक करने को भी कहा है। बस संचालन के दौरान अगर रास्ते में कोहरा मिलता है तो बस को निकटतम बस अड्डे/सुरक्षित स्थान पर पार्क किया जाए। कोहरे के कारण अगले एक महीने तक माह हेतु यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि सेवाओं के ऑनलाइन आरक्षण बंद करने का भी निर्देश दिया गया है।