श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज की 356वीं जयंती पर पूर्व मध्य रेलवे के पटना साहिब स्टेशन पर बिभूति एक्सप्रेस का 4 जनवरी तक अस्थायी ठहराव
वाराणसी ; रेलवे प्रशासन द्वारा श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज की 356वीं जयंती के अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के पटना साहिब स्टेशन पर 12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग-हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस का 21 दिसम्बर, 2022 से 04 जनवरी, 2023 तक अस्थायी तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
फलस्वरूप 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग बिभूति एक्सप्रेस 03.33 बजे पटना साहिब स्टेशन पहुँच कर 03.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस 23.06 बजे पटना साहिब स्टेशन पहुँच कर 23.08 बजे प्रस्थान करेगी।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी