घर में घुसकर प्रेमिका की हत्या करने वाले युवक को गांव वालों ने घेरकर मार डाला

प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से दोनो गांवों में तनाव, पुलिस बल तैनात

 

बांदा  जिले के पैलानी थानाक्षेत्र के महबरा गांव मे एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के घर मे घुसकर उसकी धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। युवती की चीख पुकार पर दौडे परिजनों और गांव की गुस्साई भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों गांवों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार, महबरा गांव की 22 वर्षीया युवती का पड़ोसी गांव के 24 वर्षीय युवक से पिछले दो सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में युवती के परिवार वालों ने उसकी शादी किसी और से कर दी थी। रविवार को लड़की अपनी ससुराल से मायके आई थी।
बांदा एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि रविवार की रात करीब डेढ़ बजे युवक दीवार फांदकर उसके घर में घुस गया। युवक ने चाकुओं से युवती पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। लड़की की चीख-पुकार सुनकर घरवाले और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपित को पकड़ लिया। गुस्साए गांववालों ने आरोपित युवक को घेर लिया और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। लोग तब तक उसे पीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने की कोशिश की। एसपी ने बताया कि गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद दोनों गांवों में तनाव जैसे हालात है। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को एलर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button