जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और डीएम प्रियंका निरंजन ने कनेथू बुजुर्ग झील पर बांध पर सौदर्यीकरण का किया शुभारंभ
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और डीएम प्रियंका निरंजन ने कनेथू बुजुर्ग झील पर बांध पर सौदर्यीकरण का किया शुभारंभ
उप्र बस्ती जिले के सल्टौआ गोपालपुर ब्लॉक क्षेत्र में स्थित कनेथू बुजुर्ग झील पर बांध बनाने का काम चल रहा है। मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम प्रियंका निरंजन ने एसडीएम भानपुर को निर्देश दिया कि झील का जल्द ही सीमांकन कार्य पूरा कराएं। गौरतलब है कि कनेथू बुजुर्ग में स्थित झील करीब 80 हेक्टेयर जमीन में फैली हुई है। डीएम ने पौध रोपण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
डीएम के साथ निरीक्षण में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि जिला पंचायत की ओर से बांध निर्माण के लिए दो पोकलैंड मशीन व एक बुलडोजर लगाया गया है। मशीनों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। ताकि समय से काम पूरा कराया जा सके। डीएम ने निर्देश दिया कि जसोवर स्कूल से बंधा तक करीब दो सौ मीटर सड़क का निर्माण कराया जाए। ताकि बंधे तक आसानी से पहुंचा जा सके। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौ से अधिक पौधे झील परिसर में लगाए। डीएम ने बताया कि मनरेगा के तहत कनेथू बुजुर्ग के गाटा संख्या 437 में पोखरा खुदाई का काम चल रहा है। इसमें करीब 3,71,042 रुपये खर्च होंगे। इसकी लंबाई 356 मीटर तथा चौड़ाई चार मीटर है। मौके पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम भानपुर जीके झा, प्रधान सुमन मिश्रा, सचिव महेश चंद्र पांडेय, तकनीकी सहायक रामबिहारी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।