बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित 24 मेधावियों को केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने बाइक व स्कूटी देकर पुरस्कृत किया
गोण्डा। राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के 66 वें जनदिवस पर आयोजित युवा ज्ञान शक्ति संगम समारोह पर आठ जिले से आये 24 मेधावी छात्र -छात्रओ को केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने नंदनी नगर महाविद्यालय के इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित हजारो की संख्या में लोगो के बीच बाइक व स्कूटी एव॔ प्रशस्तिपत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया है।
सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिवस हर कि तरह आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत इस बार भी उनके 66वें जन्म दिवस पर युवा ज्ञान शक्ति संगम समारोह -2023 के तहत मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित आठ जिलो से आये 24 मेधावियों छात्र- छात्रओ को केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के साथ सांसद श्री सिंह ने बाइक व स्कूटी एवं प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया है।
इसके पूर्व सांसद ने अपने जन्मदिवस पर नंदनी नगर मे हैलीपेड का शुभारंभ कर नंदनी गौमाता मंदिर मे उनकी दिव्य प्रतिमा का अनावरण कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां पर कई जिलो से आये सांसद विधायक एमएलसी ने उनका जोरदार स्वागत किया है। वही छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर व अलग अलग स्थानों से आये विख्यात कलाकारों द्वारा शंखनाद ,भोजपुरी नृत्य ,गायन सुनाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
केंदीय मंत्री ने जीडीपी पर राहुल गांधी को दी नसीहत
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि राहुल गांधी को जीडीपी ,रोजगार और निर्यात पर बोलने से पहले अध्ययन करना चाहिये।
इस मौके पर अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल भाजपा विधायक पलटू राम एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, सदर प्रतीक भूषण सिंह कई सहित प्रदेश के कई विधायक व सांसद अधिकारी स्कूल के छात्र छात्राएं हजारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित विभिन्न पार्टियो के लोग मौजूद रहे।