महिला चिकित्सक संग मारपीट के मामले में हटाए गए सीओ सिटी, पुलिस ऑफिस से अटैच

महिला चिकित्सक संग मारपीट के मामले में हटाए गए सीओ सिटी, पुलिस ऑफिस से अटैच

उप्र बस्ती जिले में महिला चिकित्सक संग मारपीट के मामले में आरोपी सीओ सिटी विनय सिंह चौहान पर कार्रवाई हो गई। एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने शनिवार को सीओ सिटी के पद से हटाकर पुलिस ऑफिस में अटैच कर दिया है। उनके स्थान सीओ रुधौली सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी को सिटी सर्किल का प्रभार दे दिया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय जांच के साथ सीओ सिटी के खिलाफ दर्ज केस की विवेचना भी आईजी रेंज आरके भारद्वाज सिद्धार्थनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।
सीओ के खिलाफ राजस्थान में तैनात महिला चिकित्सक ने तहरीर देकर महिला थाने में एक जून 24 को सायं सवा छह बजे एकराय होकर सरकारी बंगले में बंद करके मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। तहरीर के मुताबिक सीओ, उनकी पत्नी व बेटी भी आरोपित की गई हैं। मामला पुलिस अधिकारी जुड़ा होने के कारण महिला थानेदार निधि यादव घटना को दबाने में जुटी रहीं। इस मामले इनकी भी भूमिका संदिग्ध बताई जाती है। जब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो लगातार दो दिनों विभागीय जांच व तबादले की कार्रवाई शुरु हो गई है। त्रस्तरीय जांच शुरू पुलिस महानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने पूछे जाने पर बताया कि मारपीट व हरिजन उत्पीड़न के आरोपित सीओ के खिलाफ तीन स्तर पर जांच चल रही है। पहली विभागीय जांच एसपी सिद्धार्थनगर की ओर से चल रही है। दूसरा दर्ज आपराधिक केस की विवेचना गैर जनपद स्थानांतरित कर सिद्धार्थनगर पुलिस से कराई जा रही है। बताया कि तीसरी विभागीय जांच डीजीपी के आदेश पर अलग से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्यालय से कार्रवाई की जा सकती है।

Back to top button