बीएचयू में दिव्यांगजनों की समस्याओं को दूर करने के लिए कुलपति सुधीर कुमार जैन ने गठित की स्थायी समिति
वाराणसी: कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों व कार्यरत दिव्यांगजन शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित कराने की दिशा में स्थायी समिति का गठन किया है। प्रो. मृत्युंजय मिश्रा, अर्थशास्त्र विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय, समिति के अध्यक्ष होंगे। यह समिति विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों की समस्याओं व विषयों पर विचार करेगी तथा उनके समाधान की दिशा में अपनी अनुशंसाएं देगी। प्रो. ए. गंगाधरन (इतिहास विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय), डॉ. सीमा तिवारी (महिला महाविद्यालय), तथा डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय (शिक्षा विभाग) समिति के सदस्य होंगे। दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं के संदर्भ में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अत्यंत गंभीर है और इसी क्रम में कुलपति जी ने यह स्थायी समिति गठित की है। समिति की कोशिश होगी कि विश्वविद्यालय में कार्य अथवा अध्ययन के दौरान दिव्यांगजनों को किसी तरह की चुनौतियां पेश न आएं व उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान निकाला जा सके।