ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन में शामिल हुए बस्ती के उद्यमी अब त‌क किया 4786.25 करोड़ का निवेश

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन में शामिल हुए बस्ती के उद्यमी अब त‌क किया 4786.25 करोड़ का निवेश

उप्र बस्ती जिले में लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने किया। इसका प्रसारण कलेक्ट्रेट में हुआ। प्रधानमंत्री वर्चुअल उद्यमियों से रुबरू हुए। समस्याओं पर दो टूक कहा उद्यमियों की समस्याओं का प्रा‌थमिकता पर दूर कराएं। डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 201 इडेंट दाखिल किये गये है, जिसमें 4786.25 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है एवं 15027 लोगो को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होने की संभावना है।

मंडलायुक्त ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि इस वर्ष एम.ओ.यू. साइन करके इन्वेस्टमेंट करने वाले सभी उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण किया जाएगा। डीएम ने बताया कि जनपद में सूक्ष्म, इकाईयां 6768, स्माल 12, मीडियम 06 एवं वृहद इकाईयों की संख्या 04 है। इस प्रकार कुल 6790 इकाईयां स्थापित हैं, जिसमें 1869.16 करोड़ का निवेश एवं 32261 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हुआ है।

उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि जनपद में औद्योगिक क्षेत्र (प्लास्टिक काम्पलेक्स) का विकास यूपीसीडा करेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की ओर से 08 मिनी औद्योगिक आस्थान का विकास जनपद में कराया गया है।

इस मौके पर उद्यमी/निवेशक चेम्बर्स आफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक, महासचिव हरिशचन्द्र शुक्ला, आई.डी.ए. के अध्यक्ष अनिल सिंह रैकवार, सुनीता सिंह, मनोज, परवेज आलम, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, सलिल अग्रवाल, ऋषी अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुषमा चौधरी, रामाज्ञा चौधरी, आरिफ अहमद, विवेक गिरोत्रा, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button