सीएमओ के स्टेनों के आवास में दिन दहाड़े चोरी
सीएमओ के स्टेनों के आवास में दिन दहाड़े चोरी
उप्र बस्ती जिले में महिला अस्प्ताल परिसर में स्थित सीएमओ के स्टेनों के आवास को चोरों ने दिन दहाड़े खंगाल लिया। आलमारियों का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के गहने व नगदी चोर उठा ले गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किया। कोतवाली पुलिस ने स्टेनो अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।
तहरीर में अनिल कुमार का कहना है कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे वह अपने कार्यालय ड्यूटी पर चले गए। उनकी पत्नी भाई को राखी बांधने दोपहर करीब डेढ़ बजे पत्नी मायके चली गई। देर रात लगभग नौ बजे जब अनिल कुमार अपने आवास पर पहुंचे तो देखा कि बाहर का दरवाजा खुला देख चौंक गए। पहले संदेह हुआ कि कहीं उनकी पत्नी ताला बंद करना तो नहीं भूल गई। फौरन पत्नी को फोन करके खुले पूछा। पत्नी ने बताया कि कमरे व बाहरी दरवाजे में ताला बंद करके ही निकली थी। पड़ोस के लोगों को बुलाकर जब घर के अंदर घुसे तो देखा कि आलमारी का भी लॉक टूटा है और उसमें रखा सारा सामान कमरे में बिखरा पड़ा है। आलमारी में लगभग चार लाख रुपये के गहने व गाड़ी की किश्त जमा करने के लिए रखे डेढ़ लाख रुपयेनगदी गायब था। कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।