बनारस स्टेशन परिसर में रेस्टूरेंट ऑन व्हील का उदघाटन

वाराणसी ; बनारस स्टेशन परिसर में स्थापित रेस्टूरेंट ऑन व्हील का उदघाटन माननीय विधायक कैंट  सौरभ श्रीवास्तव द्वारा आज 20 मई,2023 को प्रातः 10 बजे फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) श्री अलोक केशरवानी,सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री उग्रसेन सिंह,रेस्टूरेंट संचालक श्री अरुण सिंह एवं स्टेशन के कर्मचारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
बनारस वासियों एवं रेल यात्रियों को बेहतरीन खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनारस स्टेशन परिसर में पूर्वोत्तर रेलवे का यह पहला रेस्टुरेंट ऑन व्हील है जिसकी पहल रेल राजस्व को बढ़ाने के लिए की गयी है । यह रेस्टुरेंट एक अनूठी पहल है जिसमें आम जन एवं रेल यात्रियों को अनोखेपन के अहसास एवं लजीज व्यंजनों के साथ-साथ फ्री वाई-फाई,वीडियो पैनल पर दर्शनीय स्थलों की जानकारी जैसी बेहतरीन सुविधाएँ मिलेंगी । इस रेस्टुरेंट की स्थापना के लिए रेलवे ने बनारस स्टेशन परिसर में स्थान के साथ एक परित्यक्त कोच एवं रेलवे ट्रैक उपलब्ध कराया गया था , जिसका रंगरोगन एवं साज-सज्जा रेस्टुरेंट संचालक द्वारा व्यवसायिक दृष्टिकोंण से करवा कर वर्तमान स्वरूप दिया गया है ।

Back to top button