बुलंदशहर में मोबाइल चोरी के शक में युवक को पेड़ में बांधकर पीटा,लगवाए धार्मिक नारे

यूपी के बुलंदशहर जिले में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया। पेड़ से बांधकर पीटते समय युवक से लगवाए गए धार्मिक नारे। दबंग आरोपियों ने पिटाई की वीडियो को खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया। पुताई का काम करता है पीड़ित युवक। पुलिस पर भी गम्भीर आरोप,पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई किये बगैर पीड़ित को ही भेज दिया जेल।

पुलिस पर पीड़ित पक्ष को डराने का भी आरोप,पीड़ित परिवार के मुताबिक पुलिस लगातार बना रही शिकायत वापस लेने का दबाव। 13 जून की वारदात बताई जा रही है।
बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव वैर की घटना।

Back to top button