अयोध्या धाम तीर्थ क्षेत्र परिषद का गठन के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी

अयोध्या। योगी कैविनेट अयोध्या में मंत्रिमंडल की बैठक में 14प्रस्ताव पारित किए। जिसमें अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करना, अंतरराज्यीय जल मार्ग का विकास।इनलैंड वाटर अथारिटी का स्टेट लेवल पर भी गठन,12नदियो पर इस दिशा में काम करना। अयोध्या के विशेष विकास के लिए 30,500करोड़ की178योजनाओं पर तेजी से काम पूरा करना, के साथ अयोध्या धाम तीर्थ क्षेत्र परिषद का गठन के प्रस्ताव को पारित किया।पाटेश्वरी धाम तीर्थ क्षेत्र परिषद के गठन का प्रस्ताव पारित।25एकड़ जमीन पर मंदिर म्यूजियम का निर्माण। अयोध्या शोध संस्थान को बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय शोध केंद्र के रूप में विकसित करना हाथरस व बुलंदशहर मेलों का प्रांतीयकरण, ड्रोन को लेकर ग्रीन रेडव येलो जोन की नीति तय करना। महराजगंज के पास नेपाल सीमा पर इको टूरिज्म की सुविधाएं मुहैया कराना आदि पर निर्णय।

Back to top button