जेई के खिलाफ नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदो ने दिया धरना
जेई के खिलाफ नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदो ने दिया धरना
अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बिजली विभाग जेई कृष्ण मोहन यादव व ठेकेदार पर नगर पंचायत में मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया है। बताया कि हर्रैया कस्बे में विद्युत विभाग स्थानीय निकाय से बिना एनओसी लिए विद्युत पोल लगा रहा है। पोल लगाते समय मशीन से गढ्ढा खुदाई के दौरान पेयजल की पाइपलाइन जगह-जगह टूट जा रही है। हनुमानगढ़ी वार्ड में तीन दिन से पेयजल की आपूर्ति बंद है। धरना की सूचना पर दोपहर एक बजे विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार सोनकर उपकेंद्र पहुंचे। उन्होंने अध्यक्ष से लम्बी वार्तालाप कर उनकी मांगों पर एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। चेयरमैन ने बताया कि नगरीय जेई कृष्ण मोहन यादव व ग्रामीण क्षेत्र जेई मनोज गुप्ता को यहां से हटाने व पेयजल की टूटी पाइपलाइन को ठीक करने के लिए आश्वासन दिया है। जिला पंचायत सदस्य सुरेश चौधरी, सभासद धर्मध्वज सिंह, पाटन चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।