आस्था के महाकुंभ का अद्भुत नजारा जो नहीं देखा वह जीवन में कुछ नहीं देखा
हर घंटे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु लगा रहे डुबकी, सीएम योगी खुद संभाले है मोर्चा
अशोक झा प्रयागराज: महाकुंभ में हुए हादसे के बाद भी श्रद्धालुओं और सनातनियों का आस्था का सैलाब लगातार संगम तट पर स्नान के लिए बढ़ रहा है। यह दृश्य खुद में यह सच वया करने के लिए काफी है। आज सुबह साढ़े तीन बजे से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह के साथ अमृत स्नान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। CM बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. बसंत पंचमी पर प्रथम अखाड़े का स्नान सकुशल संपन्न हो चुका है और अन्य अखाड़ों का स्नान जारी है। CM योगी के निर्देश पर पांटून ब्रिज का प्रबंधन बेहतर हुआ. महाकुम्भ मेला प्रशासन ने पांटून ब्रिज के संचालन सूचना जारी की, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. संगम से झूंसी जाने के लिए पांटून पुल 2, 4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खोला गया. झूंसी से संगम जाने के लिए पांटून पुल 16, 18, 21 और 24 खोला गया. अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल न. 28 खोला गया. झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल न. 27 और 29 खोले गए. पांटून पुल खुलने से श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा।
हर घंटे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु लगा रहे डुबकी
गौरतलब है कि बसंत पंचमी पर संगम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक हर घंटे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान करने के बाद प्रयागराज जंक्शन पर पहुंच रहे हैं. रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 141 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ न जमा हो पाए, इसके लिए एक ओर से श्रद्धालुओं की एंट्री की जा रही है, वहीं दूसरी ओर से उन्हें बाहर निकाला जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर भी प्रयागराज जंक्शन पर मुकम्मल इंतजाम है।