बस्ती में 225 करोड़ रूपये से इकाईयों की स्थापना के लिए 19 उद्यमियों ने एमओयू किया साइन
बस्ती में 225 करोड़ रूपये से इकाईयों की स्थापना के लिए 19 उद्यमियों ने एमओयू किया साइन

उप्र बस्ती जिले में फरवरी आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट के लिए जिले में 500 करोड़ रुपये के उद्योग की स्थापना का प्रयास प्रशासन कर रहा है। उक्त जानकारी देते हुए डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि करीब 225 करोड़ रुपये की लागत से इकाईयों की स्थापना के लिए 19 उद्यमियों के साथ एमओयू साइन किया गया है। बताया कि 25-25 करोड़ रूपये की लागत से बीडी एग्रो और बालाजी चावल मिल्स की ओर से दो इकाईयां स्थापित की जाएंगी। इससे करीब 150 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इसी प्रकार 16 करोड़ रूपये की लागत से एग्रो इंडस्ट्री स्थापित होगी, जिसमें करीब 100 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। 25 करोड़ रूपये की लागत से सिंह पेपर प्रोडक्ट एंड प्रिंटर और 20 करोड़ रूपये की लागत से आर्यन राइस मिल्स की इकाई की स्थापना की जाएगी। इससे भी 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। 15 करोड़ रूपये की लागत से होरा मोटर्स द्वारा और 12 करोड़ रूपये की लागत से स्मार्ट ऑटो वर्ल्ड उद्योग की स्थापना की जाएगी। जिससे करीब 165 लोगों को रोजगार मिलेगा। 10-10 करोड़ रूपये की लागत से आद्विवक टेराकोटा, राम सोलर्स एंड कंपनी, एमएस कसौधन डेकोर, कुंअर एग्रो इंडस्ट्री तथा यूएसएल इंडस्ट्री द्वारा पांच उद्योग स्थापित किया जाएगा। जिसमें 155 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। आठ करोड़ रुपये की लागत से आरसीजी एग्रो और पांच करोड़ रूपये की लागत से एरोटेक इंटरप्राइजेज इंडस्ट्री स्थापित की जाएगी। जिसमें 55 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। 4.80 करोड़ रूपये की लागत से सिद्ध मित्रा तथा चार करोड़ की लागत से न्यू एएन फर्नीचर उद्योग स्थापित कराए जाएंगे। जिसमें 80 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इसके अलावा जायसवाल फर्नीचर, कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी, रैकवार उद्योग तथा इलेक्ट्रिक उपकरण निर्माण का उद्योग स्थापित कराया जाएगा। जिसमें 115 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। बताया कि एमओयू साइन कर लिया गया है।