लिटिल फ्लावर्स स्कूल रंगारंग प्रस्तुति देकर मनाया क्रिसमस
लिटिल फ्लावर्स स्कूल रंगारंग प्रस्तुति देकर मनाया क्रिसमस

उप्र बस्ती जिले में लिटिल फ्लावर्स स्कूल कटरा में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में विद्यालय के प्रबन्धक ने ने ईसा मसीह के जीवन चरित्र एवं संघर्षों के विषय में बच्चों को बताया । और बच्चों से ईसा मसीह के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने सेंटा क्लॉज़ के साथ डांस किया तथा विभिन्न प्रकार के उपहार बच्चों में वितरित किया गया। स्कूल के छात्र सृष्टि श्रीवास्तव, श्रेया मिश्रा, अवध्या सिंह, विमला आदिती पाण्डेय, रोही, आयुशी आव्या चौधरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या अपर्णा सिंह ने आये हुए सभी अतिथि का आभार ज्ञापित किया।