युवती का नहाते समय वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
युवती का नहाते समय वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले में नगर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ नहाते हुए युवती का वीडियो बनाने, वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने, एकांत में मिलने के लिए बुलाने और न जाने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय के आदेश पर दर्ज इस मुकदमे में एससीएसटी की धाराएं भी लगाई गई हैं।
कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें आरोप लगाया कि उसकी बेटी की शादी नगर थाना क्षेत्र के एक गांव मे हुई है। उसके नहाते समय लालगंज थाना क्षेत्र के ठोकवा बक्सरो निवासी रवि प्रकाश व इसी थाना क्षेत्र के महसों निवासी अभिनव पाल ने उसका वीडियो बना लिया। दोनों लोग उसे एकांत में मिलने के लिए बुलाने लगे। उसके न जाने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगे। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने नगर पुलिस को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। एसओ जनार्दन प्रसाद ने बताया कि रवि प्रकाश व अभिनव पाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।