हमीरपुर में शराब के लिये पैसे न देने पर बहन और मासूम भांजियों की ईंट से कुचलकर हत्या
घटना के एक सप्ताह बाद हुआ खुलासा,आरोपित भाई गिरफ्तार
बुन्देलखंड के हमीरपुर में नशे का आदी एक शख्स शराब के लिए हैवान बन गया। इस शख्स ने अपनी सगी बहन और उसके दो मासूम बच्चों को ईट से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए तीनों को कमरे में बंद कर हीटर जलाकर कमरे में आग लगा दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपित भाई का हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
मामला जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव का है। यहां के राजू पाल की पत्नी अनीता,उसकी दो पुत्रियों मोहिनी और रोहिणी की 11 जनवरी को देर रात घर के अंदर जली हुई लाशें मिलीं थीं। शुरुआती जांच में रूम हीटर के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीनों की मौत की बात सामने आई थी। लेकिन मृत महिला के ससुर भगतलाल ने मृतका के भाई बांदा जिला निवासी रामप्रकाश के ऊपर हत्या का आरोप लगाया था। घटना से पहले राम प्रकाश यहीं था। घटना के बाद से वह गायब हो गया था।
घटना के बाद मां सहित दोनों बेटियों के शवों का डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट ने मृतका के परिजनों के शक को पुख्ता कर दिया। रिपोर्ट में साफ हो गया कि अनीता और उसकी दोनों बच्चियों की मौत शॉर्ट सर्किट से लगी आग से नहीं हुई थी। बल्कि तीनों की मौत आग लगने से पहले हो चुकी थी। बाद में आग लगी थी। मृतका के ससुर के आरोपों के बाद पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई और पुलिस ने आरोपित भाई को बीते गुरुवार को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया।
एसपी शुभम पटेल के मुताबिक आरोपित ने कबूला है कि उसी ने अपनी सगी बहन और दो मासूम भांजियों की सिलबट्टे से कुचलकर हत्या की थी। हत्या को शार्ट सर्किट का रूप देने के लिए घर मे आग लगाकर फरार हो गया था। एसपी ने यह भी बताया कि रामप्रकाश अपनी बहन के घर में ही रहता था। वह नशे का आदी था। बहन से अक्सर पैसे मांगा करता था। घटना के दिन भी उसने बहन से पैसे मांगे थे। जब बहन ने पैसे देने से मना किया तो, वह कंस बन गया। उसने अपनी बहन और दोनो मासूम भांजियों को मौत के घाट उतार दिया।