सुल्तानपुर जिले में दो माल गाड़ियों के आमने सामने से हुई टक्कर का जीएम रेलवे ने दिए जांच के आदेश
यूपी के सुल्तानपुर जिले में दो माल गाड़ियों के आमने सामने से हुई टक्कर का जीएम रेलवे ने दिए जांच के आदेश
सुलतानपुर ट्रेन हादसे कि जांच करने गुरुवार की रात करीब 9 बजे महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचे। अपनी टीम के साथ जीएम रेलवे घटनास्थल पर पहुंचे। उपस्थित जिम्मेदारो से जानकारी ली। उन्होंने पूरे मामले की जांच कमेटी बनाकर करवाने की बात कही। यहां उन्होंने दोषियों पर कार्रवाही के संकेत दिए है। कुछ लोग निरिक्षण के दौरान फोटो खिंच रहे थे तो जीएम रेलवे ने उन्हें फटकार भी लगायी। इस दौरान वे मिडिया से दूरी बनाये रखे।