यूपी में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य से संबद्ध अधिकारियों के स्थानान्तरण पर लगी रोक

मैनपुरी लोकसभा तथा रामपुर एवं खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को छोडकर होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2023 के आधार पर कराया जा रहा है। आयोग के निर्देशों के क्रम में 21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित समस्त विधान सभाएं, जिसमें 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किसनी (अ0जा0), 110-करहल, 199-जसवन्त नगर (जनपद इटावा) तथा 37-रामपुर एवं 15-खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को छोडकर शेष समस्त विधान सभा क्षेत्रों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 नवम्बर, 2022 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा, 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2022 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। मतदान केन्द्रों पर मतदाता पंजीकरण हेतु 12 नवम्बर (शनिवार), 20 नवम्बर (रविवार), 26 नवम्बर (शनिवार) एवं 04 दिसम्बर, 2022 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस की तिथियां निर्धारित हैं। 26 दिसम्बर, 2022 को निर्वाचक नामावलियों के संबंध में दावे और अपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा तथा 05 जनवरी, 2023 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में लगे हुए अधिकारियों में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं पुनरीक्षण कार्य से संबद्ध अधिकारियों को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 09 नवम्बर, 2022 से 05 जनवरी, 2023 तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button