पीएचसी सल्टौआ मेंऔचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले दो कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी
पीएचसी सल्टौआ मेंऔचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले दो कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी
उप्र बस्ती जिले के सल्टौआ ब्लाक के बीडीओ सुशील कुमार पांडेय ने बृहस्पतिवार को पीएचसी सल्टौआ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने दवाओं का स्टाक, परिसर की सफाई और प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया की जांच में डॉ. राजेश चौहान व योगेंद्र श्रीवास्तव अनुपस्थित पाए गए। प्रसव कक्ष की जांच में प्रसूताओं ने बताया कि डिलीवरी के पांच घंटे बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जा रही है। परिसर की सफाई भी संतोषजनक नहीं मिली। प्रभारी चिकित्साधिकारी को परिसर की सफाई का निर्देश दिया गया है। अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। मौके पर फार्मासिस्ट आरआर शुक्ल, डॉ. प्रदीप शुक्ल, शिव प्रसाद आदि मौजूद रहे।