भारत बांग्लादेश सीमा पर 35 करोड रुपए मूल्य का ड्रग्स और 5 लाख के जाली नोट बरामद

भारत बांग्लादेश सीमा पर 35 करोड रुपए मूल्य का ड्रग्स और 5 लाख के जाली नोट बरामद

सिलीगुड़ी: भारत बांग्लादेश सीमांत क्षेत्र में मादक तस्करी सहित शैली नोट कर धंधा हमने का नाम नहीं ले रहा है l।पिछले 12 घंटा के अंदर उत्तर बंगाल की हिली बॉर्डर से सीमा सुरक्षा बल ने भूसी लगे ट्रक से 5 करोड रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया है। बीएसएफ जवान ने कैरी बैग से 22 पैकेट हेरोइन और पांच याबा टैबलेट का पत्ता बरामद किया है। वहीं पड़ोसी राज्य असम से असम राइफल्स ने मिजोरम में 30 करोड़ रुपये की ड्रग्स को जब्त किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम राइफल्स ने 1 लाख मेथामफेटामाइन टैबलेट जब्त की हैं, जिनका कुल वजन 10 किलोग्राम है। वही असम पुलिस ने भी गुप्त सूचना के साथ नकली भारतीय मुद्रा नोटों (एफआईसीएन) के प्रसार के खिलाफ अपने अभियान के तहत, असम पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से बड़ी संख्या में नकली नोट जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह ऑपरेशन एक विशिष्ट खुफिया रिपोर्ट के परिणामस्वरूप चलाया गया था कि गुवाहाटी शहर के बाहरी इलाके में जोराबाट इलाके में 14वें मील पर नकली मुद्रा बेची जा रही है। अधिकारी पहले अभियान के दौरान 2 लाख रुपये मूल्य के नोट जब्त करने में सफल रहे। पुलिस के मुताबिक, सभी नोट 500 रुपये के थे। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के नाम गोहेन्डोलोनी गांव के 32 वर्षीय अब्दुल कादिर और अहमदपुर गांव के 35 वर्षीय समीर उद्दीन हैं। दोनों उत्तरी लखीमपुर जिले के बिहपुरिया पुलिस स्टेशन के निवासी हैं।छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये। एक अन्य छापेमारी में पुलिस ने असम के गोलाघाट निवासी रबी अली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।उसके पास 3.33 लाख रुपये मूल्य के 500 रुपये के नकली नोट पाए गए, जिन्हें पुलिस बरामद करने में सफल रही।अधिकारियों के मुताबिक, मामले के बारे में अधिक जानने के लिए पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।असम राइफल्स की ओर से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि म्यांमार के एक नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में असम राइफल्स ने मिजोरम में तस्करों की कमर तोड़ते हुए भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं। चम्फाई जिले में की कार्रवाई: असम राइफल्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चम्फाई जिले के जोकावथर से 10 किलोग्राम मेथामफेटामाइन (Methamphetamine) टैबलेट जब्त किया है और म्यांमार के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पहले भी चम्फाई जिले में भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है। बीते शुक्रवार को असम राइफल्स ने बताया था कि चम्फाई जिले के जोकावथर इलाके से ही 1.65 करोड़ रुपये मूल्य की 237 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। मादक पदार्थ रखने के आरोप में असम राइफल्स ने म्यांमार के ही 25 वर्षीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया था। पहले भी हुई है ड्रग्स की जब्ती: असम राइफल्स के जवानों ने पिछले हफ्ते चम्फाई जिले में मेथामफेटामाइन की दो लाख गोलियां और लगभग 27.8 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की थी। बीते मंगलवार को बरामद की गयी हेरोइन की मात्रा करीब 3.9 किलोग्राम थी। वहीं, असम राइफल्स द्वारा बरामद की गयी मेथामफेटामाइन की गोलियों की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये थी। असम राइफल्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि इस सिलसिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्कर भागने में सफल रहे। पिछले कुछ हफ्तों से इस इलाके में लगातार भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की जा रही है जिससे तस्करों की कमर टूट गई है।बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, भूसी से लदी लॉरी बांग्लादेश निर्यात के लिए हिली लैंड पोर्ट की ओर जा रही थी। तभी गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर बीएसएफ की 61वीं बटालियन के जवानों ने लॉरी को रोका। लॉरी की तलाशी के दौरान चालक की सीट के नीचे से एक कैरीबैग बरामद किया गया। जब्त कैरी बैग से 22 पैकेट हेरोइन और पांच याबा टैबलेट का पत्ता बरामद हुआ। जिसकी बाजार मूल्य पांच करोड़ रूपये आंकी गई है। हालांकि इस दौरान चालक भागने में कामयाब हो गया। बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि नशीले पदार्थों के साथ एक लॉरी को जब्त किया गया है। मामले को एनसीबी को सौंपने के लिए बैठक की जा रही है। @ रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button