मदरसा के 11829 छात्रों के छात्रवृत्ति पर रोक
मदरसा के 11829 छात्रों के छात्रवृत्ति पर रोक
उप्र जिले के 145 मदरसों में कक्षा आठवीं तक के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी गई है। यह नियम वर्ष 2022-23 के वर्तमान सत्र में ही लागू होगा। इस आदेश से जिले के 11829 छात्र प्रभावित होंगे।डीडी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व प्रभारी डीएमओ विजय प्रताप यादव ने बताया कि प्रदेश मदरसा बोर्ड के तहत जिले भर में 145 मदरसे संचालित हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इन मदरसों की निगरानी करता है। पिछले दिनों शासन के निर्देश पर जिले में मदरसों का सर्वे हुआ। करीब एक माह तक चले सर्वे में अधिकारियों की टीमों ने मौके पर जाकर जांच की। इस दौरान जिले में 386 मदरसे बिना मान्यता के संचालित मिले। इनके पास कोई भी मान्यता नहीं मिली है।मदरसों में पढ़ने वाले आठवीं तक के बच्चों को प्रदेश सरकार की ओर से एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती थी। अब प्रदेश सरकार ने इन्हें मिलने वाली छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी है। पिछले साल 2021-22 में मान्यता प्राप्त मदरसों में पंजीकृत 4838 छात्रों के खाते में वजीफे की धनराशि भेजी गई थी। इस बार मदरसे में 6991 फ्रेस स्टूडेंट और 4838 पहले के छात्रों को मिलाकर इनकी संख्या 11829 हो गई है, लेकिन अबकी बार इनके खाते में डीबीटी के जरिए छात्रवृति की धनराशि नहीं भेजी जाएगी।