Basti News:सल्टौआ क्षेत्र में विकास कार्यों में 6.29 लाख की मिली गड़बड़ी कर्मचारियों से वसूली कराने की संस्तुति

Basti News:सल्टौआ क्षेत्र में विकास कार्यों में 6.29 लाख की मिली गड़बड़ी कर्मचारियों से वसूली कराने की संस्तुति

उप्र बस्ती जिले के सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड के औड़ जंगल के छह कामों में गड़बड़ी मिली है। यह गड़बड़ी मंडलीय टीएसी जांच में पकड़ी गई, जिसमें 626941 रुपये का गोलमाल पाया गया है। टीएसी की तरफ से की गई वसूली की रिपोर्ट पर संयुक्त विकास आयुक्त ने डीएम बस्ती को पत्र लिखा है। पत्र में ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक और पूर्व प्रधान से धनराशि वसूली की सिफारिश की है।

औड़ जंगल गांव के मुंशीराम ने मार्च 2023 में शिकायत की थी कि विकास कार्य में गड़बड़ी हुई है। मुंशीराम की शिकायत पर मंडलीय कार्यालय की ओर से जांच बैठा दी गई है। यह जांच मंडलीय टीएसी को सौंपी गई। जांच टीम ने अप्रैल 2023 से गांव के विकास कार्य संबंधी अभिलेख मांगें। छह बार स्मरण पत्र देने के बाद भी बीडीओ सल्टौआ गोपालपुर की ओर से अभिलेख नहीं दिया गया। बाद में अभिलेख दिए लेकिन अधूरा रहा।टीएसी ने बिना अभिलेख मिले ही गांव में पहुंच कर मई 2023 में जांच शुरू की। पहला कार्य केशवराम के घर से मिट्टी खड़ंजे का था। इस कार्य पर 375983 रुपये व्यय दिखाए गए। टीम को मौके पर महज 69559 रुपये का कार्य होना पाया गया। टीम के अनुसार 301424 रुपये की क्षति हुई है। इसके लिए सचिव रमाकांत वर्मा, तकनीकी सहायक राजबहादुर वर्मा और प्रधान घिराऊ से वसूली की सिफारिश की है। प्रत्येक से 100475 रुपये की वसूली होनी है। दूसरा काम सामुदायिक शौचालय का है, इसमें सचिव, प्रधान व जेई प्रत्येक से 1635 रुपये की वसूली होना है। तीसरा कार्य रामधन के घर से खड़ंजा में 45651 रुपये की क्षति, सियाराम के घर से इंटरलाकिंग में 196950 रुपये, अयोध्या के घर से सीसीरोड पर 36151 रुपये तथा मल्लू के घर से सीसी रोड में 14620 रुपये की क्षति का आकलन टीम ने किया है। इन सभी प्रकरणों में प्रत्येक से बराबर की वसूली होनी है। संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकांत शुक्ल ने डीएम बस्ती को पत्र भेजकर संबंधित कर्मचारियों से वसूली कराने की संस्तुति की है

Back to top button