बंगाल में ईडी के खिलाफ जगह जगह होगा विरोध प्रदर्शन, टीएमसी के मंत्री ने दिया बयान कोलकाता: बंगाल में ईडी पर हमले के बीच

 

कोलकाता: बंगाल में ईडी पर हमले के बीच टीएमसी मंत्री का कहना है कि जल्द ही एजेंसियों पर जनता का गुस्सा फूटेगा। टीएमसी के मंत्री सोवनदेब चटर्जी ने कहा कि हमारे पास छात्र और युवा लोग हैं. बीजेपी के पास ये नहीं हैं। उनके पास ईडी और सीबीआई हैं. भाजपा के पास लोकतंत्र को नष्ट करने की मशीनें हैं, हमें उनके खिलाफ लड़ते रहना होगा। टीएमसी का कहना है कि बीजेपी अपने राज्यों में जांच नहीं करती, विपक्षी शासित राज्यों में एजेंसियां भेजती है और परेशान करती है। राज्य में ED अफसरों पर जानलेवा अटैक ने देश का सियासी पारा हाई कर दिया है। बीते दो दिनों से लगातार पक्ष-विपक्ष में इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ एक जगह जनता का गुस्सा फूटा है. इसके बाद बंगाल में जगह जगह जन विस्फोट होगा. और जहां जहां भारत वर्ष में BJP की सरकार नहीं है वहां पर ED जा रही है। TMC मंत्री ने कहा कि असम में हेमंत विश्व शर्मा युधिष्ठिर के बेटे हैं। जहां BJP की सरकार है वहां पर ED और CBI को भ्रष्टाचार नहीं दिखाई पड़ रहा है. समूचे भारतवर्ष में ये जन विस्फोट होगा। सोभनदेब चटर्जी ने कहा, CAG के मुताबिक बीजेपी सरकार में 5.7 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ, CAG केंद्र सरकार की संस्था है, ये मैं नहीं कह रहा. भाजपा सभी विपक्ष शासित राज्यों में ईडी और एजेंसियां भेजती है। उन्हें भाजपा शासित राज्यों में कोई भ्रष्टाचार नजर नहीं आता. असम के हिमंत बिस्वा सरमा के बारे में क्या कहना है? सोवनदेब चटर्जी ने कहा कि जन आक्रोश होगा, हमने एक जगह देखा है, भविष्य में पूरे देश में ऐसा जन आक्रोश होगा। ‘झारखंड में भी ED के लोगों पर हो सकता है हमला’ झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ईडी अधिकारियों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्वीटर ) हैंडल पर ईडी अधिकारियों/कर्मचारियों पर उसी तरह से हमले की आशंका जताई है, जैसा पश्चिम बंगाल में देखा गया है. उन्होंने पीएमओ, गृह मंत्रालय, ईडी निदेशक, झारखंड पुलिस और अन्य को टैग किया है। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिन पहले 5 जनवरी को हमले के लिए जाल बिछाया गया था. मरांडी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि इस काम के लिए कुछ सुपारी गुंडों को काम पर रखा गया है। उन्हें हवाईअड्डा क्षेत्र के पास रखा गया था जहां ईडी कार्यालय स्थित है।. मरांडी ने कहा कि ईडी अधिकारियों को हनी ट्रैप में फंसाने या उन्हें नकदी का लालच देकर फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें डराया-धमकाया भी गया। जहां एक ओर सूबे की मुखिया ममता ने बंगाल पर किसी तरह के गलत बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं करने की सख्त हिदायत दी है।वहीं भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने भी दीदी की जमकर आलोचना की है. इसी बीच इस मामले में एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल राज्य सरकार में मंत्री शोभनदेव का ईडी हमले पर बड़ा बयान आया है, उन्होंने स्पष्ट किया है कि, अब बंगाल में जगह-जगह पर ED का विरोध होगा। गौरतलब है कि, मंत्री शोभनदेव का ये बयान बीते दिनों बंगाल में ईडी पर हुए जानलेवा हमले के बाद, तमाम पार्टियों के नेताओं द्वारा ममता सरकार को घेरने के मद्देनजर दिया गया है।बता दें कि इस हमले में ED अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थीं, साथ ही उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी वॉलेट भी छीन लिया था। इस घटना के बाद, ED अधिकारियों का बयान आया था कि, जब वह टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी के लिए पहुंचे थे, तो नेता के करीब 800 से 1000 समर्थकों ने उनपर हमला बोल दिया. हालांकि जैसे-तैसे वो खुद को बचाकर वहां से भाग खड़े हुए. बाद में घटना के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button