डबल मर्डर से दहला कटिहार, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर पार्षद पति व सहयोगी को भून डाला
पटना: बिहार में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही एक तस्वीर कटिहार में देखने को मिली। यहां अपराधियों ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया।
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के हरीगंज चौक पर अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या 45 की वार्ड पार्षद खुशबू परवीन के पति छोटू पोद्दार (35वर्ष) एवं उसके सहयोगी प्रीतम चौधरी (32वर्ष) की मौत घटना स्थल पर हो गई। बदमाशों ने सरेआम 2 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी और एक को घायल कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 45 के पार्षद खुशबू परवीन के पति छोटू पोद्दार अपनी दो सहयोगी के साथ चार चक्का वाहन से कोर्ट से लौट रहे थे, इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनके वहां को घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। इस हादसे में पार्षद पति छोटू पोद्दार और उसके सहयोगी प्रीतम चौधरी की मौत हो गई। जबकि गाड़ी के चालक छोटू पोद्दार के भांजे उदीप पोद्दार गोली लगने से घायल हो गया।बता दें पार्षद पति छोटू पोद्दार का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। हत्या की वजह भी आपराधिक इतिहास से ही जुडी हुई हो सकती है। फिलहाल पूरा मामला जांच के दायरे में है, घटना के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, बिहार में बढ़ते अपराध पर एक बार फिर सरकार को घेरते नजर आए। इस हत्याकांड के बाद एसपी जीतेन्द्र कुमार ने घटना की पुस्टि करते हुए बताया कि मृतक छोटू पोद्दार का भी आपराधिक इतिहास रहा है और लगभग दो दर्ज़न मामले में वो आरोपी है। स्थानीय लोगों ने अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। चेतावनी दी है कि 24 घंटे में अपराधी नहीं पकड़े गए तो सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा। लोग वरीय अधिकारियों से हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस उनके भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी वीडियो की तलाश कर रही है। घटना स्थल के आस पास के कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। नगर थानेदार राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वार्ड पार्षद खुशबू परवीन से बात की जा रही है। परिजनों से भी किसी से दुश्मनी को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। घटना में जो घायल हैं उनके होश में आने पर पूछताछ की जाएगी। उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को हत्यारों की प्रारंभिक लीड मिल चुकी है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट अशोक झा